Pauri
पौड़ी में गुलदार की दहशत : 12 स्कूलों में छुट्टी घोषित , डिएम ने दिए आदेश….
पौड़ी : पौड़ी जिले के रिखणीखाल ब्लॉक में गुलदार के आतंक के कारण शिक्षा संस्थानों में अस्थाई रूप से छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। जिलाधिकारी ने क्षेत्र के 12 स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी के निर्देश दिए हैं, जिनमें प्राइमरी स्कूलों से लेकर इंटर कॉलेज तक शामिल हैं।
पिछले कुछ दिनों से रिखणीखाल के करीब 6 गांवों में गुलदार के देखे जाने की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे इलाके में दहशत फैल गई है। वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में गश्त तेज कर दी है और गुलदार की गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है।
जिलाधिकारी ने क्षेत्रवासियों से भी सतर्क रहने की अपील की है और कहा कि किसी भी संदिग्ध स्थिति में तुरंत वन विभाग और प्रशासन को सूचित किया जाए। वहीं, अधिकारियों ने यह भी बताया कि गुलदार की तलाश के लिए वन विभाग की टीम लगातार क्षेत्र में सक्रिय है और आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।