big news

हल्द्वानी तहसील में DM ने अचानक मारा छापा, गोपनीय विभाग में 2 गैर सरकारी शख्स काम करते मिलने से हड़कंप

Published

on

Haldwani News : नैनीताल की हल्द्वानी तहसील में जिलाधिकारी की छापेमारी हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी को छापेमारी के दौरान तहसील में दो गैर सरकारी युवक काम करते हुए मिले। जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई और अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई।

हल्द्वानी तहसील में DM ने अचानक मारा छापा

Nainital के हल्द्वानी तहसील में जिलाधिकारी की छापेमारी के दौरान न्यायालय से संबंधित फाइलों का कार्य दो निजी युवकों के मिलने से हड़कंप मच गया। इस पर डीएम ने अधिकारियों को फटकार भी लगाई। जिलाधिकारी द्वारा मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं। जांच अपर जिलाधिकारी को सौंपी गई है।

कानूनगो को किया गया तलब

Nainital के जिलाधिकारी ने कानूनगो को तलब करते हुए जमकर फटकार भी लगाई। उन्होंने तहसीलदार से सवाल किया कि अगर ऐसी ही व्यवस्था चलती रही तो सिस्टम कैसे चलेगा ?, जिलाधिकारी ने तुरंत एसडीएम को बुलाकर मामले की जांच के निर्देश दिए।

तहसील पहुंचे लोग भी हो गए हैरान

हल्द्वानी में जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण से अपना काम करवाने के लिए तहसील पहुंचे लोग भी हैरान हो गए। इस दौरान लोग भी सवाल पूछते नजर आए कि क्या निजी हाथों में तहसील का काम चल रहा है? लोगों का कहना था कि क्या सरकारी कर्मचारियों को छोड़ ये लोग सारे प्रमाण पत्र और भूमि संबंधित मामलों का निपटारा करते हैं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version