हल्द्वानी: हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में छात्र-छात्राओं द्वारा बासी और एक्सपायरी खाने परोसे जाने की शिकायत के बाद बुधवार को प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बॉयज मेस का दौरा किया। इस दौरान वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय सिंह की टीम भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
जांच के दौरान टीम को गर्ल्स और बॉयज हॉस्टल, साथ ही पीजी मेस में एक्सपायरी डेट वाले दूध, चावल और मसाले मिले। इसके अलावा, तेल और पनीर के सैंपल भी लिए गए। मेस को बगैर लाइसेंस के चलाए जाने के कारण फूड सेफ्टी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।
छात्रों की शिकायत के अनुसार, उन्हें अक्सर गंदा और बासी खाना परोसा जाता है, जिससे उनकी सेहत पर असर पड़ रहा है। आरोप है कि मेस में न तो हाईजीन का ध्यान रखा जाता है और न ही ताजा खाना मिलता है। पहले भी ठेकेदार पर पेनाल्टी लगाई जा चुकी थी, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ था। इसके बाद बुधवार को प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने खुद मेस का निरीक्षण किया और ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाई।
साथ ही, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय सिंह ने बताया कि सैंपल रूद्रपुर स्थित लैब में भेजे जा रहे हैं और एक्सपायरी सामान मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। बगैर लाइसेंस मेस चलाने पर केस दर्ज किया जाएगा।
मुख्य छात्रावास अधीक्षक डॉ. आरजी नौटियाल ने कहा कि शुरू से ही मेस सिस्टम में सुधार की आवश्यकता थी। उन्होंने ओपन कैफेटेरिया और टोकन सिस्टम की बात भी की।
प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने कहा कि छात्रों की सेहत से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। वे जल्द ही मेस के नए टेंडर भी जारी करेंगे और दोषी ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
#HaldwaniMedicalCollege, #ExpiredFood, #MBBSStudents, #FoodSafetyInspection, #MessRaid