हल्द्वानी: हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवती अपने शादी के दिन दूल्हे का इंतजार करती रह गई, लेकिन दूल्हा और उसकी बारात नहीं आई। पूरा मामला अब पुलिस तक पहुंच गया है और युवती ने दूल्हे और उसके परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह मूलरूप से नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र की निवासी है और फिलहाल मुखानी क्षेत्र में किराए पर रह रही है। उसने बताया कि कुछ समय पहले रुद्रपुर में अपने पड़ोसी, जो कि बिंदुखत्ता लालकुआं का निवासी था, से दोस्ती की थी। शुरू में दोस्ती के बाद युवक ने उसे प्रेम प्रस्ताव दिया, जिसे उसने ठुकरा दिया। बाद में युवक ने उससे शादी करने का वादा किया, जिसे युवती ने स्वीकार कर लिया।
युवती का आरोप है कि युवक ने कई बार होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया और जब उसने शादी की मांग की, तो दोनों परिवारों ने इस रिश्ते को मंजूरी दे दी। 2 मार्च को शादी की तारीख तय हुई और हल्द्वानी के आर्य समाज मंदिर में शादी होनी थी।
शादी के दिन, युवती अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ शादी के लिए मंदिर पहुंची, लेकिन तय समय पर दूल्हा और उसकी बारात नहीं आई। युवती ने युवक से संपर्क किया, लेकिन उसका फोन बंद आया। घंटों इंतजार करने के बाद भी जब बारात नहीं आई, तो युवती ने पुलिस से संपर्क किया और पूरी घटना की जानकारी दी।
पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दूल्हे के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में और उसके माता-पिता व बहन के खिलाफ धमकी देने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मुखानी थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि इस मामले में परिवारों के बीच अंतरजातीय विवाह होने की वजह से शादी तोड़ी गई है और इसकी पूरी जांच की जा रही है।
#Bride #Groom #Wedding #PoliceComplaint #MissingGroom