Haldwani
HALDWANI: जैकेट पहनने को लेकर हुआ विवाद, मां ने थप्पड़ मारा और एक बहन ने समाप्त कर ली अपनी जिंदगी…
हल्द्वानी: आज के दौर में युवाओं के बीच आत्महत्या के मामले बढ़ रहे हैं। कभी गृह क्लेश, कभी मानसिक द्वंद या किसी भी कारण के चलते युवा ऐसा आत्मघाती कदम उठा रहे हैं। नैनीताल के हल्द्वानी शहर में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां मुखानी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि जैकेट पहनने को लेकर किशोरी का अपनी बहन से विवाद हुआ था। मामला 6 मार्च गुरुवार का बताया जा रहा है।
दरअसल, दोनों बहनों के बीच के झगड़े को सुलझाने के लिए उसकी मां ने लड़की को थप्पड़ मारा था। इससे वो इतनी नाराज हो गई कि उसने अपना जीवन ही समाप्त कर लिया। किशोरी ने ये कदम तब उठाया जब उसकी मां घर पर नहीं थी। बड़ी बेटी की शादी की सालगिरह में जा रही मां ने जैसे ही इस खबर को सुना तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई और आधे रास्ते से वापस लौट आई।
सालगिरह समारोह में जाने की चल रही थी तैयारी: मुखानी थानाध्यक्ष विजय मेहता ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, यहां एक महिला अपने पति से अलग अपनी तीन बेटियों के साथ रहती है। उनकी सबसे बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है. जिस दिन ये घटना घटी उस दिन सबसे बड़ी बेटी की शादी की सालगिरह थी। बेटी की शादी की सालगिरह में शामिल होने के लिए महिला अपनी छोटी बेटी के साथ जाने वाली थी। रात को समारोह में जाने से पहले छोटी बहन ने अपनी बड़ी बहन (दूसरे नंबर की बहन) का जैकेट पहन लिया।
जैकेट पहनने को लेकर हुआ विवाद: छोटी बहन का ऐसे बिना पूछे जैकेट पहना बड़ी बहन को नागवार गुजरा जिस पर दोनों बहनों में विवाद हो गया। विवाद शांत करने के लिए मां ने बड़ी बेटी को थप्पड़ जड़ दिया। इस दौरान बड़ी बेटी रोते हुए कमरे में चली गई और मां छोटी बेटी के साथ सबसे बड़ी बेटी के घर आयोजित कार्यक्रम में जाने के लिए निकल गई।
जैसे ही दोनों रोडवेज बस अड्डे पहुंचीं, तभी उन्हें पड़ोसियों का फोन आ गया। फोन करने वाले ने बताया कि उनकी बेटी ने घर में खुदकुशी कर ली है। जिसके बाद महिला बदहवास होकर वहां से घर लौटी और आनन-फानन में बेटी को हॉस्पिटल ले गई, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामूली से बात पर उठाए आत्मघाती कदम के बाद परिवार में कोहराम मचा है।
दीपा जोशी, एसआई के अनुसार घटना के पीछे दोनों बहनों में जैकेट को लेकर विवाद और फिर मां द्वारा फटकार लगाने की बात सामने आई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
#SiblingDispute #SuicideIncident #FamilyConflict #TeenTragedy #HaldwaniNews