Crime

हरिद्वार: सिडकुल में युवती से दुष्कर्म के बाद लोहे की रॉड से हमला, हालत गंभीर, आरोपी फरार…

Published

on

हरिद्वार – उत्तराखंड के सिडकुल थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी गईं। महिला को बहला-फुसलाकर कमरे में ले जाकर पहले दुष्कर्म किया गया, फिर आंखों में मिर्च डालकर लोहे की रॉड से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। आरोपी ने बाद में उस पर धारदार हथियार से भी वार किए। पीड़िता की हालत नाजुक बनी हुई है और उसे एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है।

मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता का छोटा भाई, जो बहादराबाद क्षेत्र में रहता है, सोमवार देर रात सिडकुल थाने पहुंचा और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। उसने बताया कि उसकी बहन की पहले शादी हो चुकी थी, लेकिन पति की मौत के बाद वह उसके साथ सिडकुल क्षेत्र में रह रही थी और एक कंपनी में काम करती थी।

आरोप है कि सहदेवपुर पथरी निवासी रजत नामक युवक महिला को लंबे समय से परेशान कर रहा था। इस बारे में परिवार की ओर से रजत के घरवालों से भी बातचीत की गई थी, लेकिन कोई हल नहीं निकला।

11 मई को पीड़िता बाजार गई थी, तभी रजत उसे बहला-फुसलाकर अपने कमरे पर ले गया। वहां उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए गए। विरोध करने पर उसने पीड़िता की आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया, फिर लोहे की रॉड से सिर पर हमला किया। महिला जब बेहोश हो गई तो आरोपी ने उस पर धारदार हथियार से भी वार किए।

चीख-पुकार सुनकर पास में रहने वाले एक युवक ने महिला को जिला अस्पताल हरिद्वार पहुंचाया। डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे तुरंत एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, जानलेवा हमला, और गंभीर चोट पहुंचाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीमों को उसकी गिरफ्तारी के लिए लगाया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

#SidculRape #HaridwarAssault #WomanAttack #RodAssault #AIIMSRishikesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version