हरिद्वार: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिश्व शर्मा ने देर शाम हरिद्वार स्थित नारायणी शिला मंदिर में पूजा-अर्चना की और भगवान नारायण की आरती में भाग लिया। मुख्यमंत्री ने कहा “मैं पिछले दो-तीन दिनों से उत्तराखंड के दौरे पर हूं और इस दौरान मुझे इस पवित्र मंदिर में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मैंने भगवान नारायण से सबके कल्याण और सुख-शांति के लिए प्रार्थना की।”
मुख्यमंत्री ने अपने हरिद्वार दौरे के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को याद करते हुए उनकी सेवाओं की सराहना की। उन्होंने कहा, “डॉ. मनमोहन सिंह एक बड़े नेता थे, जिन्होंने देश की सेवा में अपना जीवन समर्पित किया। उनके निधन पर कांग्रेस ने जिस तरह राजनीति की, वह उनकी खराब मानसिकता को दर्शाता है।”
इसके बाद मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, “यह वही कांग्रेस है जिसने पूर्व प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिम्हा राव के निधन पर उनकी पार्थिव देह को पार्टी मुख्यालय में प्रवेश तक नहीं करने दिया। यही पार्टी पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के साथ भी असम्मानजनक व्यवहार कर चुकी है। जब डॉ. मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे, तब राहुल गांधी ने उन्हें सार्वजनिक रूप से अपमानित किया था। ये सब बातें पब्लिक डोमेन में हैं।”
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “डॉ. मनमोहन सिंह जैसे नेता, जिन्होंने देश के लिए इतना कुछ किया, उन्हें भावभीनी विदाई दी जानी चाहिए थी। लेकिन कांग्रेस ने इस अवसर पर भी राजनीति की, जो उनकी खराब मानसिकता और नैतिकता की कमी को दिखाता है।
#HimantaBiswaSarmaHaridwarvisit, #NarayaniShilaTempleprayer, #ManmohanSinghtribute, #CongresscriticismHimantaBiswa, #PoliticalcommentsHimantaBiswaSarma