Haridwar
HARIDWAR: कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के खिलाफ महिला स्टाफ ने की शिकायत, जिला अस्पताल में विवाद बढ़ा…
हरिद्वार। पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और जिला अस्पताल के बीच नया विवाद सामने आया है। चैंपियन पर जिला अस्पताल की महिला स्टाफ ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ अशोभनीय शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाया है। वहीं, इस मामले में चैंपियन की पत्नी रानी देवयानी ने मानवाधिकार आयोग से गुहार लगाई है।
रानी देवयानी ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से राज्य मानवाधिकार आयोग में याचिका दायर कर अपने पति की मेडिकल फाइल तलब करने और वास्तविकता का संज्ञान लेने की मांग की है। याचिका में यह आरोप भी लगाया गया है कि डा. विकासदीप ने मीडिया के सामने बिना आधार के चैंपियन को स्वस्थ होने की जानकारी दी, जो कि गलत था।
अधिवक्ता अरुण भदौरिया ने आरोप लगाया है कि चैंपियन के साथ षड्यंत्र करके उनके मानवाधिकार का हनन किया गया। रानी देवयानी ने मानवाधिकार आयोग से प्रमुख सचिव स्वास्थ्य, उत्तराखंड महानिदेशक स्वास्थ्य निदेशालय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक हरिद्वार और डा. विकासदीप के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
इस मामले पर जिला अस्पताल के प्रभारी सीएमएस डा. विकासदीप ने कहा कि चैंपियन ने स्टाफ नर्स को नहीं, बल्कि कुछ पुरुष कर्मचारियों के साथ अशोभनीय शब्दों का इस्तेमाल किया था। इसके बाद स्टाफ नर्स ने शिकायत प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक से की है।
#KunwarPranavSinghChampion #DistrictHospital #StaffAllegations #HumanRightsCommission #MedicalDispute