हरिद्वार: पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन की सेहत को लेकर हरिद्वार से एक महत्वपूर्ण अपडेट सामने आई है। जिला अस्पताल में उपचाराधीन चैंपियन की तबीयत में सुधार हुआ है, खासकर उनकी खूनी दस्त (Bloody diarrhea) की बीमारी में। अस्पताल के पीएमएस डॉ. विजयेश भारद्वाज ने बताया कि अब चैंपियन का स्वास्थ्य बेहतर हो रहा है, और डॉक्टर्स के पैनल की ओर से आज उनकी स्वास्थ्य रिपोर्ट जेल प्रशासन को भेजी जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर जेल प्रशासन आवश्यक कदम उठाएगा।
हालांकि, सोमवार को डॉक्टरों ने चैंपियन को उच्च चिकित्सा सुविधा के लिए रेफर करने का सुझाव दिया था, लेकिन चैंपियन ने इस बात से इंकार कर दिया और जिला अस्पताल में ही उपचार जारी रखने का निर्णय लिया। डॉक्टरों ने उन्हें जांच के लिए हायर सेंटर भेजने की सलाह दी थी, लेकिन चैंपियन की जिद के कारण यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई।
जिला अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक, चैंपियन की स्थिति में सुधार देखा गया है, जिसके चलते अब उन्हें जेल प्रशासन को रिपोर्ट भेजने का निर्णय लिया गया है। सुरक्षा के लिहाज से अस्पताल में जेल पुलिस भी तैनात की गई है, और जेल प्रशासन ने कहा है कि डॉक्टरों के पैनल का निर्णय मान्य होगा।
गौरतलब है कि 25 जनवरी 2025 को उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव के परिणामों के बाद, चैंपियन और खानपुर विधायक उमेश कुमार के बीच सोशल मीडिया पर विवाद हुआ था। इस दौरान चैंपियन के घर पर उमेश कुमार और उनके समर्थकों ने हंगामा किया था, जिसके बाद चैंपियन ने उनके कार्यालय पर फायरिंग की थी।
#PranavSinghChampion, #HealthImprovement, #BloodyDiarrhea, #MedicalPanelReport, #JailAdministration