हरिद्वार: श्यामपुर स्थित नीलेश्वर महादेव मंदिर में बॉलीवुड सिंगर और रैपर हनी सिंह तथा साहित्यकार और कवि डॉ. कुमार विश्वास ने पूजा-अर्चना की। सिद्धपीठ दक्षिण काली मंदिर पहुंचे डॉ. कुमार विश्वास के आगमन की खबर मिलते ही भक्तों की भीड़ मंदिर में उमड़ पड़ी।
इस अवसर पर हनी सिंह ने बताया कि उनकी एक डाक्यूमेंट्री जल्द रिलीज होने वाली है, जिसमें उनके जीवन से जुड़े कई अहम पहलू उजागर होंगे। वहीं, डॉ. कुमार विश्वास ने कहा कि हरिद्वार में आकर उन्हें बेहद गर्व महसूस हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस पवित्र भूमि में कण-कण में भगवान के अंश समाहित हैं और ध्यान, योग तथा आध्यात्म की शक्ति से ही हम ईश्वर का अनुभव कर सकते हैं।
पूजन अनुष्ठान के दौरान डॉ. कुमार विश्वास ने भगवान शिव की स्तुति की और मंदिर परिसर को भक्तिमय माहौल से भर दिया। हनी सिंह ने भी मंदिर के प्रति अपनी आस्था जताई और कहा कि वह पहले भी इस मंदिर में रात के समय पूजा अर्चना कर चुके हैं। दोनों कलाकारों ने धार्मिक आस्था और प्रचार प्रसार में बयानबाजी से बचने की बात की, ताकि धर्म का सम्मान बना रहे।
#HoneySingh, #KumarVishwas, #NileshwarMahadevTemple, #Haridwar, #DevotionalWorship