Haridwar
Haridwar Incident: मजदूरों से भरी पिकअप पलटी, 11 घायल !
हरिद्वार: ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सहारनपुर से कर्णप्रयाग मजदूरी के लिए जा रहे मजदूरों से भरी एक पिकअप वाहन रॉयल वृंदावन होटल के पास अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 11 मजदूर घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसा उस समय हुआ जब वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर तेज रफ्तार में था और अचानक संतुलन बिगड़ने से पलट गया। पिकअप में कुल 13 लोग सवार थे, जो सभी मजदूरी के लिए सहारनपुर से रवाना हुए थे।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल पहुंचाया और मौके पर यातायात व्यवस्था को भी सुचारू किया।
घायलों की स्थिति स्थिर
पुलिस के अनुसार सभी घायलों की हालत स्थिर है और किसी को गंभीर खतरा नहीं है। अस्पताल में भर्ती घायलों की पहचान इस प्रकार हुई है:
अमित (34), पुत्र सतपाल – ग्राम बड़गांव, थाना गंगो
परितोष (50), पुत्र काशीराम – ग्राम भैसरो, थाना ननौता
सुनील (34), पुत्र विक्रम सिंह – ग्राम माधोपुर, थाना तित्रों
पंकज (38), पुत्र फूल सिंह – ग्राम कलरपुर गुर्जर, थाना मनिहारान
अजंता मेनवाल (16), पुत्र धनीराम
राजू (20), पुत्र बबलू
सुनील (30), पुत्र फूल सिंह
हर्ष देव (28), पुत्र धनीराम
अजय कुमार (27), पुत्र भरत सिंह
साहिल मेहरा (24), पुत्र राजकुमार
मोनू कुमार (30), पुत्र राजकुमार
प्रशासन ने की तत्परता से मदद
कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह की त्वरित कार्रवाई से मौके पर राहत कार्य तेजी से पूरा किया गया। घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाना और ट्रैफिक नियंत्रण में लाना सराहनीय रहा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और वाहन के तकनीकी पहलुओं की भी समीक्षा की जा रही है।
#UttarakhandAccident #HighwayCrash #LabourersInjured #HaridwarMishap #TruckOverturn