हरिद्वार – बहादराबाद थाना क्षेत्र में देर रात कांवड़ पटरी से ज्वालापुर की ओर जा रही कार अचानक अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। गाड़ी में दो लोग सवार थे।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने जुर्स कंट्री निवासी कार मलिक को तत्काल कार से बाहर निकाला। कार मलिक ने बताया कि बहादराबाद नहर पटरी से जुर्स कंट्री जाते समय अचानक अनियंत्रित होकर कार नहर में गिर गई। बहादराबाद बाजार चौकी इंचार्ज प्रदीप राठौर ने टीम के साथ शुक्रवार सुबह इनोवा कार को नहर से बाहर निकलवाया।