Haridwar
हरिद्वार: कांवड़ मेला के दौरान बंद रहेगी मांस की दुकाने।
हरिद्वार – हरिद्वार में कावड़ मेले को सकुशल संपन्न बनाने के लिए और कांवड़ मेले में असामाजिक तत्वों की रोकथाम के लिए और उन पर नज़र बनाए रखने के लिए ज्वालापुर हरिद्वार पुलिस ने एक बड़ी पहल की है। व्यापारियों के साथ एक बैठक की जिसमें कांवड़ मेल को लेकर कई मानदंड तय किए गए जैसे हरिद्वार के उपनगर ज्वालापुर तथा अन्य क्षेत्रों में कांवड़ मेले के दौरान मीट की दुकान बंद रहेगी और कावड़ मेले में ट्रैफिक की व्यवस्थाएं की गई है और स्थानीय व्यापारी तथा अन्य समाजसेवी पुलिस की मदद करने के लिए विशेष पुलिस अधिकारी बनाए जाएंगे।
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र मेहरा और ज्वालापुर के सीओ शांतनु पाराशर तथा अन्य पुलिस अधिकारी ज्वालापुर व्यापार मंडल के विभिन्न व्यापारी नेता पदाधिकारी आदि मौजूद थे व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया । और कांवड़ मेले के बाद पुलिस सम्मान समारोह आयोजित करने की बात कही। बैठक में व्यापारी नेता देव मल्होत्रा आदि मौजूद थे। व्यापारी नेताओं ने उत्तराखंड सरकार के इस फैसले का स्वागत किया की कावड़ मेला के दौरान कैमरा यात्रा मार्ग पर दुकानदारों को अपना नाम लिखना पड़ेगा और पता उन्होंने कहा कि इस फैसले से और असामाजिक तत्वों पर रोक लगेगी।