Crime
हरिद्वार: बारात में सीट विवाद बना हत्या की वजह, दो आरोपी गिरफ्तार…
हरिद्वार: थाना पथरी क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में दूल्हे के मामा की हत्या के सनसनीखेज मामले में हरिद्वार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने फरार चल रहे निसार और आदिल को अलीपुर स्थित आम के बाग से गिरफ्तार किया है। दोनों पर 11 मई को बारात के दौरान हत्या करने का आरोप है।
घटना 11 मई की है जब शाहरुख की बारात जा रही थी। बारात की बस में सीट को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि दूल्हे के मामा मुजम्मिल ने छोटे बच्चों को नीचे उतार दिया था, जिससे गांव के ही निसार और उसके साथियों ने नाराज होकर मुजम्मिल पर लोहे की फुंकनी और संडासी से हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल मुजम्मिल की मौत हो गई थी।
हत्या के बाद से आरोपी लगातार ठिकाने बदल रहे थे, लेकिन पुलिस की सतर्कता और सुरागों के आधार पर उन्हें अलीपुर के आम के बाग के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिए हैं।
पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उन्होंने बताया कि बच्चों को बस से उतारने को लेकर कहासुनी हुई थी जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई और उन्होंने मिलकर मुजम्मिल पर हमला कर दिया।
गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल की अगुवाई में पुलिस टीम बाकी फरार आरोपियों की भी तलाश में जुटी हुई है।
#HaridwarMurderCase #GroomUncleKilled #BaratSeatDispute #PathriPoliceAction #AccusedNisarandAdilArrested