Haridwar
हरिद्वार: तेज बहाव में बहनों की बहादुरी, गंगा में डूबते भाई को बचाया, खुद लापता…
हरिद्वार, बहादराबाद: छठ पूजा की पवित्रता के बीच बहादराबाद क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। पूजा के दौरान गंगा घाट पर नहाते समय तीन मासूम बच्चे डूबने लगे। उनमें से एक मासूम भाई को डूबते देख दोनों बहनों ने तुरंत गंगा में छलांग लगा दी। भाई को तो बचा लिया गया, लेकिन बहनों को गंगा की तेज धार बहा ले गई।
घटना के तुरंत बाद घाट पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर हरिद्वार पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है और गंगा में लापता हुई दोनों बच्चियों की तलाश की जा रही है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घाट पर मातम पसरा हुआ है और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
#ChhathPuja #GangaRiver #SistersMissing #RescueOperation #HaridwarIncident