Haridwar
हरिद्वार: तेज बहाव में बहनों की बहादुरी, गंगा में डूबते भाई को बचाया, खुद लापता…

हरिद्वार, बहादराबाद: छठ पूजा की पवित्रता के बीच बहादराबाद क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। पूजा के दौरान गंगा घाट पर नहाते समय तीन मासूम बच्चे डूबने लगे। उनमें से एक मासूम भाई को डूबते देख दोनों बहनों ने तुरंत गंगा में छलांग लगा दी। भाई को तो बचा लिया गया, लेकिन बहनों को गंगा की तेज धार बहा ले गई।
घटना के तुरंत बाद घाट पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर हरिद्वार पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है और गंगा में लापता हुई दोनों बच्चियों की तलाश की जा रही है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घाट पर मातम पसरा हुआ है और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
#ChhathPuja #GangaRiver #SistersMissing #RescueOperation #HaridwarIncident
Haridwar
छू गई कार…और भड़क उठे कांवड़िए! हरिद्वार में सड़क पर तांडव

हरिद्वार: कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में उस वक्त माहौल तनावपूर्ण हो गया जब एक कार से कांवड़ को मामूली टक्कर लगने पर शिवभक्त भड़क उठे। गुस्साए कांवड़ियों ने सड़क पर ही कार को घेर लिया और देखते ही देखते वाहन में जमकर तोड़फोड़ कर डाली। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर मामूली थी…लेकिन श्रद्धालुओं की प्रतिक्रिया बेहद उग्र रही। कुछ ही मिनटों में घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई और अफरा-तफरी मच गई।
हालात बिगड़ते देख पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। कार चालक की तहरीर पर पुलिस ने तीन कांवड़ियों को हिरासत में लिया है और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
शिवभक्ति या अराजकता?
हर साल लाखों श्रद्धालु कांवड़ यात्रा में शामिल होते हैं और यह यात्रा अपनी आस्था, अनुशासन और पवित्रता के लिए जानी जाती है। लेकिन हाल के वर्षों में लगातार ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं जहां छोटी-छोटी बातों पर विवाद, मारपीट और तोड़फोड़ जैसी हिंसक प्रतिक्रियाएं देखी जा रही हैं।
प्रश्न यह उठता है कि क्या शिवभक्ति के नाम पर सड़क पर कानून तोड़ा जा रहा है?
क्या श्रद्धा अब व्यवस्था पर हावी हो गई है?
#KanwarYatraViolence #KanwariyasClashwithCar #HaridwarRoadRageIncident
Haridwar
हरिद्वार कुंभ 2027: हरिद्वार के सर्वांगीण विकास की दिशा में बड़ी पहल, मुख्य सचिव की अध्यक्षता में UIIDB बैठक संपन्न

देहरादून:उत्तराखंड औद्योगिक निवेश एवं विकास बोर्ड (UIIDB) की कार्यकारी समिति की समीक्षा बैठक मंगलवार को मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में वर्ष 2027 में प्रस्तावित हरिद्वार कुंभ मेले को ध्यान में रखते हुए हरिद्वार के समग्र विकास से जुड़ी परियोजनाओं पर प्रस्तुतीकरण दिया गया।
हरिद्वार के मुख्य लैंडमार्क (धार्मिक केंद्रों) का पेडेस्ट्रियन वे (पैदल मार्ग) सर्किट प्लान बनाएं
मुख्य सचिव ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मनसा देवी, चंडी देवी, माया देवी, दक्ष मंदिर, हर की पैड़ी, भारत माता मंदिर, दक्षिणेश्वर काली इत्यादि हरिद्वार के मुख्य धार्मिक केंद्रों का पेडेस्ट्रियन वे सर्किट प्लान बनाएं।
उन्होंने कहा कि तीर्थ यात्रियों का पैदल मार्ग ऐसा हो जिसमें उनको कहीं पर भी थोड़े समय के लिए भी रुकना ना पड़े ( कोई भी अवरोध ना हो) तथा ऐसा पेडेस्ट्रियन मार्ग वन वे हो जिसमें सुरक्षा के भी सभी वैकल्पिक इंतजाम हो।
उन्होंने मेलाधिकारी,स्थानीय प्रशासन, नगर निगम, संबंधित कंसल्टेंट एजेंसी और संबंधित स्टेकहोल्डर को आपसी समन्वय से 15 दिवस के भीतर इसका प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
हर की पैड़ी में आरती पॉइंट पर व्यवस्थित एंट्री – एग्जिट प्लान बनाने के निर्देश
मुख्य सचिव ने मेला अधिकारी, पुलिस विभाग, स्थानीय प्रशासन, और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि हरकी पैड़ी का आरती पॉइंट सबसे अधिक भीड़ – भाड़ वाला स्थान रहता है तथा यहां पर क्राउड मैनेजमेंट करना सबसे बड़ी चुनौती भी रहती है। इसको दृष्टिगत रखते हुए व्यवस्थित प्रवेश और निकासी का दुरुस्त प्लान बनाएं ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।
हरिद्वार में फॉरेस्ट से सटे क्षेत्रों में डेवलपमेंट हेतु राजाजी पार्क प्रशासन होगी कार्यदाई एजेंसी
मुख्य सचिव ने निर्देशित किया कि विभिन्न धार्मिक केंद्रों,पब्लिक सुविधाओं के विकास और अन्य डेवलपमेंट से संबंधित ऐसे कार्य जो राजाजी पार्क प्रशासन के क्षेत्र के निकट हैं अथवा आंशिक रूप से उनके क्षेत्र से संबंधित हों उन कार्यों के क्रियान्वयन के लिए राजाजी पार्क प्रशासन को कार्यदाई एजेंसी बनाया जाए ताकि डेवलपमेंट से जुड़े कार्य तेजी से पूरे हो सके।
सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, सैनिटेशन, पार्किंग,भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा प्रबंधन को रखें उच्च प्राथमिकता में
मुख्य सचिव ने निर्देशित किया कि जो कार्य अधिक महत्वपूर्ण प्रकृति के हैं और शीघ्रता से पूरे किए जाने हैं उनको उच्च प्राथमिकता में रखें।
उन्होंने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, सैनिटेशन, पार्किंग, भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा के आपातकालीन उपाय इत्यादि कार्यों को उच्च प्राथमिकता में रखने के निर्देश दिए।
जहां जरूरी हो तो संबंधित स्थानीय निकाय,ट्रस्ट, गंगा सभा, स्थानीय प्रतिनिधि आदि हितधारकों को विश्वास में लेकर कार्य संपादित करें
मुख्य सचिव ने निर्देशित किया कि विभिन्न कार्यों को संपादित करते समय इस बात का ध्यान रखें कि जहां पर स्थानीय लोकल बॉडी, प्रतिनिधि अथवा स्थानीय ट्रस्ट आदि का इन्वॉल्वमेंट जरूरी हो वहां पर उनके समन्वय से कार्य करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों और स्टेकहोल्डर को हरिद्वार के डेवलपमेंट के संबंध में संयुक्त रूप से संपूर्ण शहर का विजिट करने के निर्देश दिए और डेवलपमेंट प्लान में जहां पर कुछ और प्रावधान किए जाने की आवश्यकता हो तो उनको भी प्लान में शामिल करने हेतु प्रस्ताव बनाने को कहा।
इस दौरान बैठक में प्रमुख सचिव एल एल फैनई व आर मीनाक्षी सुंदरम, सचिव नितेश कुमार झा, दिलीप जावलकर व डॉ पंकज कुमार पांडेय, विशेष सचिव अजय मिश्रा, कुंभ मेला अधिकारी हरिद्वार श्रीमती सोनिका सहित संबंधित अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।
Haridwar
हरिद्वार में 14 से 23 जुलाई तक स्कूल रहेंगे बंद, डीएम ने दिए आदेश!

हरिद्वार: आगामी श्रावण कांवड़ मेले 2025 के मद्देनज़र हरिद्वार जिले में सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र 14 जुलाई से 23 जुलाई तक बंद रहेंगे। जिला अधिकारी मयूर दीक्षित ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। यह निर्णय भारी भीड़ और यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
ऑनलाइन पढ़ाई के निर्देश
डीएम द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए छुट्टी के दौरान ऑनलाइन शिक्षण कार्य संचालित किया जाएगा। शिक्षा विभाग को इसका सख्ती से पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है।
कांवड़ यात्रा की तैयारियां तेज
हरिद्वार प्रशासन और पुलिस-प्रशासन यात्रा की तैयारियों में जुटा हुआ है। कांवड़ मेला 11 जुलाई से शुरू हो रहा है, जिसमें करोड़ों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। प्रशासन ने ट्रैफिक डायवर्जन प्लान और सुरक्षा व्यवस्था को अंतिम रूप दे दिया है।
संभावित भीड़ से निपटने की योजना
कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार में भारी भीड़ रहती है। सड़कों पर जाम और पैदल चलने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए यह कदम एहतियातन उठाया गया है। सरकार को इस वर्ष पांच करोड़ से अधिक शिवभक्तों के आगमन की उम्मीद है।
- Accident2 years ago
सिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
- Breakingnews2 years ago
देहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
- Uttar Pradesh5 years ago
उत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
- Haryana1 year ago
नायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
- Breakingnews4 years ago
23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
- Breakingnews4 years ago
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..
- Accident2 years ago
धू-धूकर जली स्कूल बस, 35 बच्चे थे सवार, बाल-बाल बची जान….देखे जलती बस का विडियो
- Breakingnews4 years ago
भारतीय स्टेट बैंक ने अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के नियमों को लेकर किए बदलाव…