हरिद्वार: ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में जुड़वां बहनों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। बच्चियों के पिता ने अपनी बेटियों के हत्या की आशंका जताई है, जिसके बाद पुलिस ने उनकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना का विवरण
यह मामला गुरुवार, 6 मार्च का है, हालांकि मुकदमा शनिवार, 8 मार्च को दर्ज किया गया। पुलिस के मुताबिक, टिहरी गढ़वाल के हवेली चंबा निवासी महेश सकलानी हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में स्थित एक दवा कंपनी में काम करते हैं। वह अपनी पत्नी शिवांगी और जुड़वां बेटियों स्नेहा और ईशानी के साथ भैरव मंदिर धीरवाली के पास किराए के मकान में रहते थे।
बताया जा रहा है कि महेश सकलानी गुरुवार को अपनी रोजाना की तरह ड्यूटी पर गए थे। इसी दौरान उनकी पत्नी शिवांगी पास की दुकान से दूध लेने गई थीं। जब वह कुछ ही मिनटों में वापस लौटीं, तो देखा कि दोनों बेटियां सुधबुध में नहीं थीं। घबराई हुई शिवांगी ने दोनों को तुरंत एक निजी अस्पताल में ले जाकर दिखाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हत्या की आशंका
पति महेश सकलानी को सूचित करने के बाद दंपति ने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी और बच्चियों की हत्या की आशंका जताई। इस पर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, और मामले की जांच शुरू कर दी। शुक्रवार को दोनों बच्चियों का पोस्टमॉर्टम किया गया, और शव परिजनों को सौंप दिए गए।
पुलिस कार्रवाई और आगे की जांच
पुलिस ने शवों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। हरिद्वार एसएसपी, प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने घटना की जानकारी ली और जल्द ही मामले की जांच को समाप्त करने के निर्देश दिए हैं।
#HaridwarIncident, #TwinSistersDeath, #SuspiciousCircumstances, #MurderSuspected, #PoliceInvestigation