Rishikesh
कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क, लोगों से सावधानी बरतने की अपील |
ऋषिकेश: ऋषिकेश में दो महिलाओं के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। इन दोनों मामलों के सामने आने के बाद डोईवाला स्वास्थ्य विभाग ने भी सतर्कता बढ़ा दी है। डोईवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. के.एस. भंडारी ने जानकारी दी कि कोरोना संक्रमण को लेकर फिलहाल उत्तराखंड में कोई नया स्थानीय मामला सामने नहीं आया है, लेकिन बाहर से आने वाले संक्रमित व्यक्तियों के चलते एहतियात बरतना जरूरी है।
डॉ. भंडारी ने लोगों से अपील की है कि वे पूर्व की कोरोना गाइडलाइंस का पालन करें और सतर्क रहें। मास्क का प्रयोग, सामाजिक दूरी बनाए रखना और हाथों की सफाई जैसी सावधानियों को नजरअंदाज न करें।
उन्होंने यह भी बताया कि दोनों महिलाएं बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आई थीं, ऐसे में संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह मुस्तैद है और निगरानी बढ़ा दी गई है।