Tehri Garhwal

नई टिहरी में भारी बारिश का कहर: बस्ती में घुसा मलबा, कई घरों को नुकसान…

Published

on

नई टिहरी:  टिहरी जनपद में देर रात हुई भीषण बारिश ने भारी तबाही मचाई। मोलधार क्षेत्र में बारिश का पानी निकासी नाली बंद होने के कारण ओवरफ्लो होकर मलबे सहित सीधे वाल्मीकि बस्ती में घुस गया। उस समय अधिकांश लोग अपने घरों में सो रहे थे, जिससे अचानक हुए जलप्रवाह और मलबे से बस्ती में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

बारिश का पानी इतनी तेज़ी से घुसा कि बस्ती के घरों के कमरों में 4-5 फीट तक मलबा भर गया। सबसे अधिक नुकसान राजू, रमेश, शिवचरण, सुनील, बबलू और बालेश के घरों में हुआ है। घरों में रखा कपड़े, राशन, बिस्तर और अन्य घरेलू सामान पूरी तरह नष्ट हो गया।

निर्माणाधीन केंद्रीय विद्यालय और आंचल डेयरी के पास स्थित गदेरे (छोटे नाले) से भी भारी मात्रा में मलबा बहकर सड़क पर फैल गया। इससे स्कूल बस और अन्य छोटे-बड़े वाहनों की आवाजाही पर भी असर पड़ा।

प्रभावित लोगों ने प्रशासन से त्वरित राहत और पुनर्वास की मांग की है। अब तक क्षेत्र में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन संपत्ति और जरूरत के सामान का भारी नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि निकासी व्यवस्था समय रहते ठीक की जाती, तो इस प्रकार की आपदा से बचा जा सकता था।

#Tehricloudburst #Monsoondamage #ValmikiBastiflood #Debrisinhomes #Drainageoverflow

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version