Accident
उत्तरकाशी में हेलिकॉप्टर क्रैश: छह लोगों की मौत, एक घायल….
उत्तरकाशी: चारधाम यात्रा के दौरान आज सुबह उत्तरकाशी जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास एयरोट्रांस कंपनी का एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में हेलिकॉप्टर में सवार सात में से छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक यात्री गंभीर रूप से घायल है।
गुरुवार सुबह लगभग 8:45 बजे इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, मेडिकल टीम और अन्य आपदा प्रबंधन बल मौके पर पहुंचे और तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। हेलिकॉप्टर ने सहस्त्रधारा हेलीपैड, देहरादून से उड़ान भरकर हर्षिल की ओर रवाना हुआ था।
प्रशासन के अनुसार मृतकों में चार यात्री मुंबई और दो आंध्र प्रदेश से थे। हेलिकॉप्टर के क्रैश होने की वजह का पता अभी तक नहीं चल पाया है, लेकिन खराब मौसम को एक संभावित कारण माना जा रहा है।
इसी बीच मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों—जैसे देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत—में हल्की से मध्यम बारिश, तेज हवाएं और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है।
पिछले सोमवार को बदरीनाथ धाम क्षेत्र में खराब मौसम के कारण देहरादून लौट रहे एक हेलिकॉप्टर को गोपेश्वर खेल मैदान में आपात लैंडिंग करनी पड़ी थी। हेलिकॉप्टर कुछ देर मैदान में रुका रहा और फिर मौसम सामान्य होते ही देहरादून के लिए रवाना हुआ।
इस घटना से स्पष्ट है कि मौसम की अनिश्चितता और खराब प्रबंधन व्यवस्था हेली सेवाओं को लगातार चुनौती दे रही है, खासकर चारधाम यात्रा जैसे संवेदनशील समय में।
प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन ने चारधाम यात्रा मार्गों पर हेलीकॉप्टर सेवाओं और मौसम पर निगरानी बढ़ा दी है। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे मौसम अपडेट और सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ही यात्रा करें।
#HelicopterCrashUttarkashi #ChardhamYatra2025 #AeroTransHelicopterAccident #UttarakhandWeatherAlert #PilgrimageTragedyIndia