Delhi
महाकुंभ का ऐतिहासिक समापन , पीएम मोदी ने श्रद्धालुओं की आस्था को किया सलाम…..
दिल्ली : आज आस्था के सबसे बड़े संगम महाकुंभ का औपचारिक समापन हो रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने विचार साझा करते हुए लिखा कि महाकुंभ संपन्न हुआ, यह एकता का महायज्ञ था। उन्होंने महाकुंभ के दौरान 140 करोड़ देशवासियों की एकता और आस्था की सराहना की और इसे अभिभूत करने वाला बताया। पीएम मोदी ने महाकुंभ पर एक लेख भी लिखा, जिसमें उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जिक्र करते हुए देशभक्ति से जुड़ी बातें कीं।
उन्होंने इस महाकुंभ को एकता का प्रतीक बताया, जहां सभी समुदायों और वर्गों के लोग एक साथ आकर अपनी श्रद्धा अर्पित करते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि प्रयागराज में आयोजित यह महाकुंभ पूरी दुनिया में एक उदाहरण बन गया है, जहां करोड़ों श्रद्धालु बिना किसी औपचारिक निमंत्रण के त्रिवेणी संगम पर पहुंचे और पुण्य लाभ लिया।
उन्होंने युवाओं के बढ़ते उत्साह और इस महाकुंभ में उनकी भागीदारी को एक सकारात्मक संदेश बताया, साथ ही यह भी कहा कि महाकुंभ से मिली प्रेरणा से देशवासियों को एकता और समर्पण के भाव में आगे बढ़ना चाहिए। पीएम मोदी ने इस महाकुंभ के आयोजन को भारत की संस्कृति और परंपराओं का सम्मान बताते हुए इसके प्रभाव को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाने की बात कही।
महाकुंभ के समापन पर पीएम मोदी ने सभी श्रद्धालुओं और प्रशासन का आभार व्यक्त किया और इस आयोजन को सफल बनाने में प्रयागराज के निवासियों की भूमिका को भी सराहा।