Tehri Garhwal
गुलदार की दहशत से स्कूलों में छुट्टी: शिक्षा विभाग ने स्थगित की परीक्षाएं…
घनसाली/टिहरी – उत्तराखंड के टिहरी जिले के भिलगना ब्लॉक के हिंदाव क्षेत्र में गुलदार के आतंक को देखते हुए शिक्षा विभाग ने प्राथमिक विद्यालयों में तीन दिन का अवकाश घोषित कर दिया है। इस दौरान विद्यालयों में होने वाली अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया है।
हाल ही में हिंदाव पट्टी के महर गांव में गुलदार ने 13 वर्षीय साक्षी, जो वीरेंद्र सिंह कैंतुरा की बेटी थी, को अपना शिकार बना लिया। घटना के बाद से क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है। साक्षी का क्षत-विक्षत शव घटनास्थल से करीब 50-60 मीटर दूर झाड़ियों में मिला। यह घटना क्षेत्र के लिए एक गंभीर चिंता का विषय बन गई है, खासकर जब कि पिछले तीन महीनों में गुलदार तीन बच्चों को अपना शिकार बना चुका है।
उप शिक्षा अधिकारी सुमेर सिंह केंतुरा ने बताया कि प्रभावित प्राथमिक विद्यालयों, जैसे महर, भोड़गांव, पूर्वांल, और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंथवाल में सोमवार से बुधवार तक अवकाश रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि इन विद्यालयों में अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं अब स्कूल खुलने के बाद कराई जाएंगी।
सुरक्षा के उपाय: शूटर तैनात
गुलदार के हमलों को रोकने के लिए रेंजर आशीष नौटियाल ने बताया कि किशोरी की मौत के बाद गांव में मचान बनाकर शूटर तैनात किया गया है। इस सुरक्षा उपाय का उद्देश्य गुलदार के शव के लौटने का इंतजार करते हुए क्षेत्र में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
Leopard Attack, Uttarakhand, School Closure, Child Safety, Wildlife Threat