Accident

लच्छीवाला टोल प्लाजा पर भयंकर सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर से कार हुई चकनाचूर…

Published

on

देहरादून: आज प्रातः लगभग 7:30 बजे देहरादून से हरिद्वार की ओर जा रहे डंपर (संख्या UK 18 CA 6636) ने लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास ब्रेक फैलने के कारण नियंत्रण खो दिया और तीन वाहनों को क्षतिग्रस्त करते हुए टोल प्लाजा के पोल से टकरा गया।

हादसे में दो वाहन आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि एक वाहन (संख्या UK 07 AF 2506) डंपर और पोल के बीच फंसकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस वाहन में सवार दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में से एक की पहचान रतनमणि उनियाल, निवासी इंद्रप्रस्थ एनक्लेव, रायपुर, देहरादून के रूप में हुई है। दूसरे मृतक के पास से पंकज कुमार नाम का पहचान पत्र मिला है, जिसकी शिनाख्त की जा रही है।

घटनास्थल पर पुलिस और राहत दल ने तुरंत पहुंचकर मृतकों के शवों को वाहन से बाहर निकाला और उन्हें अग्रिम कार्रवाई के लिए मोर्चरी भेज दिया है। मृतकों के परिवारों को सूचित किया जा चुका है, और उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

#LachhiwalaAccident #TruckCarCollision #CarStuck #TollPlazaCrash #LachhiwalaCrash

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version