Crime
पत्नी की हत्या कर जंगल में जलाया शव, खटीमा पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार…
खटीमा (उधम सिंह नगर): खटीमा क्षेत्र में जंगल में मिली अधजली महिला की लाश के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। महिला की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके ही पति ने की थी। आरोपी पति सुरेश सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी सुरेश सिंह को शक था कि उसकी पत्नी अनीता देवी किसी से फोन पर लंबी बातें करती थी। वहीं, उसका खुद एक महिला से प्रेम संबंध चल रहा था। इसी तनाव के चलते उसने पत्नी की हत्या की साजिश रची।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
-
23 मई को आरोपी सुरेश सिंह अल्मोड़ा से बस के जरिए हल्द्वानी और फिर रात को खटीमा पहुंचा।
-
रात 10 बजे वह जंगल में छिपा रहा और फिर घर जाकर पत्नी से दरवाजा खुलवाया।
-
एक घंटे तक घर पर रहने के बाद, पत्नी को बहाने से जंगल ले गया और गला घोंटकर हत्या कर दी।
-
फिर घर से डीजल लाकर शव को जलाया और मौके से फरार हो गया।
24 मई को खटीमा के चारूबेटा नई बस्ती के पास जंगल में अधजली लाश मिलने से हड़कंप मच गया था। शव की पहचान अनीता देवी के रूप में हुई। भाई रामानंद ने हत्या का शक जीजा सुरेश सिंह पर जताया था। पुलिस ने जांच तेज कर आरोपी को दबोच लिया।
सुरेश ने शुरुआत में पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की और बताया कि घटना के वक्त वह अल्मोड़ा में था। लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो आरोपी ने सारा सच उगल दिया।
कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि पत्नी अनीता को फोन पर बात करना पसंद नहीं था, साथ ही आरोपी का खुद किसी अन्य महिला से संबंध था। इसी कारण उसने पूरी प्लानिंग के तहत हत्या की।
पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। मामले में पुलिस की सक्रियता से एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश हुआ है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है।
#KhataimaMurder #WomanBurned #HusbandArrested #DomesticViolence #UttarakhandCrime