Technology
कही हैकर्स के पास तो नहीं आपकी ई-मेल आईडी और फोन नंबर, तुरंत ऐसे करे चेक…
देहरादून – डाटा लीक होना आज की तारीख में कोई बड़ी बात नहीं है। आए दिन तमाम सोशल मीडिया साइट के डाटा में सेंध लग रही है। बाद में इन डाटा को डाटा को डार्क वेब पर बेचा जाता है और फिर इन डाटा का इस्तेमाल गलत काम में होता है। आपको फंसाने के लिए आपके ही डाटा का इस्तेमाल होता है। यदि आप स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे हैं तो पूरी संभावना है कि आपका डाटा लीक हुआ होगा, हालांकि इसे आप चेक भी कर सकते हैं। आइए तरीका जानते हैं…

किस डाटा लीक में शामिल है आपकी ई-मेल आईडी?