Uttarakhand

कही हैकर्स के पास तो नहीं आपकी ई-मेल आईडी और फोन नंबर, तुरंत ऐसे करे चेक…

Published

on

देहरादून –  डाटा लीक होना आज की तारीख में कोई बड़ी बात नहीं है। आए दिन तमाम सोशल मीडिया साइट के डाटा में सेंध लग रही है। बाद में इन डाटा को डाटा को डार्क वेब पर बेचा जाता है और फिर इन डाटा का इस्तेमाल गलत काम में होता है। आपको फंसाने के लिए आपके ही डाटा का इस्तेमाल होता है। यदि आप स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे हैं तो पूरी संभावना है कि आपका डाटा लीक हुआ होगा, हालांकि इसे आप चेक भी कर सकते हैं। आइए तरीका जानते हैं…

किस डाटा लीक में शामिल है आपकी ई-मेल आईडी?

यदि आपको संदेह है या ऐसे ही चेक करना चाहते हैं कि आपकी ई-मेल आईडी किसी डाटा लीक में शामिल है या नहीं तो haveibeenpwned.com पर विजिट करें। अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिस पर have i been pwned? लिखा होगाा।
अब उसके नीचे बने सर्च बार में अपनी जीमेल आईडी डालें और pwned का बटन दबाएं। कुछ सेकेंड में आपके डेस्कटॉप के स्क्रीन पर दिख जाएगा कि आपकी ई-मेल आईडी लीक हुई है या नहीं। यदि आपकी आईडी लीक हुई होगी तो पूरी स्क्रीन रेड हो जाएगी। नहीं तो आपके सामने लिखकर आएगा कि “Good news – no pwnage found!” इस साइट पर आप अपने फोन नंबर को भी चेक कर सकते हैं कि वह किसी डाटा लीक में शामिल है या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version