Crime
नशीली दवाइयों के अवैध कारोबार का खुलासा, मेडिकल स्टोर संचालक के घर से दवाइयां बरामद !
हरिद्वार: हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मीरपुर मुवाजरपुर में ड्रग्स इंस्पेक्टर अनिता भारती और रानीपुर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। यह कार्रवाई क्षेत्र में नशीली दवाइयों (साइको टॉपिक ड्रग्स) की अवैध बिक्री की शिकायत के बाद की गई।
जांच के दौरान, मेडिकल स्टोर संचालक के मेडिकल और घर से भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन और दवाइयां बरामद की गईं। ड्रग्स इंस्पेक्टर अनिता भारती ने बताया कि उन्हें लगातार इस क्षेत्र में नशीली दवाओं की अवैध बिक्री की सूचनाएं मिल रही थीं। इस सूचना के आधार पर छापेमारी की गई और पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।