big news

IMA की पासिंग आउट परेड आज, देहरादून में रूट रहेंगे डायवर्ट, प्लान देखकर ही घर से निकलें बाहर

Published

on

IMA POP : आज देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में पासिंग आउट परेड है। आज देश को 491 जाबांज ऑफिसर्स मिलने जा रहे हैं। आईएमए की पीओपी के चलते देहरादून में रूट डायवर्ट किए गए हैं। इसलिए आज घर से बाहर निकलने से पहले एक बार ट्रैफिक प्लान जरूर पढ़ लें।

IMA POP आज, देश को मिलेंगे 491 जाबांज ऑफिसर्स

आज देहरादून स्थित आईएमए में पासिंग आउट परेड (IMA POP) है। यानी आईएम से ऑफिसर्स कैडेट्स का एक और बैच पास आउट होने जा रहा है। आज भारतीय सेना को 491 जाबांज ऑफिसर्स मिलने जा रहे हैं। सबसे खास बात ये है कि इस दौरान खुद सेना प्रमुख भी रिव्यूइंग ऑफिसर के रूप में पास आउट होने वाले ऑफिसर्स कैडेट्स के साथ मौजूद रहेंगे।

IMA POP के चलते देहरादून में डायवर्ट रहेंगे रूट

आज आईएमए पासिंग आउट परेड कार्यक्रम के दौरान यातायात डाइवर्ट रहेगा। इसके लिए देहरादून पुलिस ने यातायात प्लान भी जारी किया है। जो कि पासिंग आउट परेड के दौरान यानी सुबह साढ़ें पांच बजे से दोपहर 12 बजे तक लागू रहेगा।

आज प्लान देखकर ही निकलें बाहर

1. परेड के दौरान आईएमए की ओर कोई भी यातायात नहीं जायेगा तथा आईएमए की तरफ जीरो जोन रहेगा।

    2. बल्लूपुर से प्रेमनगर की ओर जाने वाले यातायात को रांघडवाला तिराहा से मिठी बेरी होते हुए प्रेमनगर भेजा जायेगा।

    3.प्रेमनगर से शहर की ओर आने वाले छोटे वाहनों को प्रेमनगर चौक से एमटी गेट से अन्दर मीठी बेरी गेट से रांघडवाला से शहर की ओर भेजा किया जाएगा।

    4. सेलाकुई और भाऊवाला से आने वाले समस्त भारी वाहनों वाहनों को धूलकोट तिराहे से सिंघनीवाला होते हुये नया गांव से शहर की ओर भेजा जाएगा।

    5. देहरादून से विकासनगर की ओर जाने वाले भारी वाहनों को शिमला बाईपास से डाइवर्ट कर विकासनगर धर्मावाला की तरफ भेजा जाएगा।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Trending

    Exit mobile version