Crime
बच्चों के बीच विवाद में परिजन आमने-सामने एक दूसरे पर बरसाए लाठी डंडे, गांव में पुलिस बल तैनात।
रूडकी – थाना क्षेत्र के बेडपुर गांव में नए साल का जश्न मना रहे बच्चों के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद दोनों पक्षों के परिजन आमने-सामने आ गए और एक दूसरे पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया। इसमें एक पक्ष की एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के चलते पुलिस मौके पर पहुंची और लाठियां फटकारकर भीड़ को खदेड़ा। घायलों को मेडिकल के लिए भेजने के साथ ही गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Iपुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात करीब नौ बजे बस्ती के कुछ बच्चे नए साल का जश्न मना रहे थे। इस दौरान उनका गांव के अन्य बच्चों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसकी जानकारी लगते ही उनके परिजन भी वहां पहुंच गए और दोनों पक्षों में कहासुनी और गाली-गलौज शुरू हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चल गए। जिसमें एक पक्ष की एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए।
Iसूचना पाकर कलियर थानाध्यक्ष रविंद्र शाह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में किया। पुलिस ने बताया कि विवाद में रोहित (20) और दक्षित (18) पुत्र महेंद्र व कमलेश (40) पत्नी महेंद्र घायल हो गए। पुलिस ने तीनों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।
थाना अध्यक्ष रविंद्र शाह ने बताया कि दो पक्षों के बीच हुए झगड़े को धार्मिक रूप देने का प्रयास किया गया है। तनाव की स्थिति को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। तहीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।