Accident
कालाढूंगी में टायर फटने से पेड़ से टकराई कार, दंपती की मौके पर हुई मौत…
नैनीताल – नैनीताल के कालाढूंगी क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। शनिवार रात गड़प्पू के पास एक कार का टायर फटने के कारण वह अनियंत्रित हो गई और एक पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार दंपती की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, मोहित पाल और उनकी पत्नी प्रियंका पाल, जो नई दिल्ली के झिलमिल कॉलोनी के निवासी थे, अपने गांव कालाढूंगी लौट रहे थे। रात के समय अचानक कार के टायर का फटना और कार का पेड़ से टकराना उनके लिए जानलेवा साबित हुआ।
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फंसी हुई कार से दोनों को निकाला और शवों को हल्द्वानी मोर्चरी भेज दिया। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है।
#NainitalAccident #KaladungiTragedy #CoupleDeath #CarTyreBurst #RoadAccident #PoliceInvestigation #FatalCrash #NainitalNews