Tehri Garhwal

टिहरी में मां ने गुलदार से भिड़कर बचाई बेटे की जान

Published

on

टिहरी:  प्रतापनगर ब्लॉक के ओनाल गांव में सोमवार रात दिल दहला देने वाली घटना हुई। गांव के धनवीर सिंह का 4 वर्षीय बेटा गणेश जब आंगन में खेल रहा था…तभी घात लगाए बैठे एक गुलदार ने उस पर झपट्टा मार दिया। लेकिन इससे पहले कि गुलदार उसे लेकर जंगल की ओर भागता…मां अंगूरी देवी ने जान की बाजी लगाकर अपने बेटे को बचा लिया।

पूर्व प्रधान दलवीर सिंह राणा ने बताया कि रात करीब 8:30 बजे बच्चा अपनी मां के साथ आंगन में था। तभी झाड़ियों में छिपा गुलदार अचानक आ धमका और गणेश को दबोच लिया। अंगूरी देवी ने डरने की बजाय साहस दिखाया और गुलदार से भिड़ गईं। शोर सुनकर परिवार के अन्य सदस्य भी दौड़े और गुलदार बच्चे को छोड़कर भाग गया।

बच्चे के सिर और कान में गंभीर चोटें आई हैं। उसे पहले सीएचसी चौंड लाया गया फिर जिला अस्पताल और वहां से एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है।

गांव में गुलदार का आतंक कोई नई बात नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार गुलदार की आवाजाही हो रही है, जिससे डर का माहौल बना हुआ है।

रेंजर हर्षराम उनियाल ने बताया कि सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया। परिवार को आर्थिक सहायता दी जा रही है। जल्द ही क्षेत्र में ट्रैप कैमरे लगाए जाएंगे ताकि गुलदार की गतिविधियों पर नज़र रखी जा सके।

 

 

 

 

 

 

#LeopardAttackUttarakhand #MotherSavesChild #WildAnimalAttack #TehriGarhwalNews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version