पोखरी/चमोली : पोखरी नगर पंचायत चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशियों का दबदबा देखने को मिला। चुनाव की काउंटिंग के दौरान जबरदस्त टक्कर के बीच सोहनलाल ने 7 वोटों से जीत दर्ज की। आपको बता दें कि सोहनलाल ने राजेंद्र कोठियाल को हराया, जबकि भाजपा तीसरे और कांग्रेस चौथे स्थान पर रही।
पूरे दिन पोखरी में तनाव का माहौल था, जब तक काउंटिंग में दो बार रिकाउंटिंग नहीं की गई। आखिरकार, रिकाउंटिंग के बाद सोहनलाल को जीत मिली और उन्होंने राहत की सांस ली। पोखरी नगर पंचायत में यह चुनाव परिणाम निश्चित रूप से कड़ी मेहनत और संघर्ष का प्रतीक बनेगा।
#Independentcandidatevictory, #BJPCongressdefeat, #PokhariNagarPanchayat, #7voteswin, #Independentcandidatetriumph