हरिद्वार : 11 से 21 दिसंबर तक चलने वाली अग्निवीर भर्ती परीक्षा के मद्देनजर यातायात व्यवस्था में बड़े बदलाव किए गए हैं। मंगलवार रात 12 बजे से लेकर 21 दिसंबर की सुबह सात बजे तक शहर में कई प्रमुख रास्तों पर रूट डायवर्ट किया जाएगा। इसके साथ ही, शहर के अंदर भारी वाहनों की एंट्री पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा, और शहरवासियों को किसी भी असुविधा से बचाने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।
रूट प्लान की जानकारी
अग्निवीर भर्ती परीक्षा के दौरान परिवहन व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए निम्नलिखित रूट डायवर्जन लागू किया गया है:
- सरकारी और प्राइवेट बसें मिलिट्री चौक से आगे नहीं जाएंगी।
- देहरादून की ओर से आने वाली सभी बसें मिलिट्री चौक से वापस जाएंगी।
- हरिद्वार की ओर से आने वाली बसें एमएच तिराहे से अब्दुल कलाम चौक और मंगलौर की तरफ जाएंगी।
- दिल्ली की ओर से आने वाली सभी बसें एमएच तिराहे से नगला इमरती होकर जाएंगी।
- अभ्यर्थियों के साथ आए परिजनों के दो और चार पहिया वाहनों की पार्किंग लालकुर्ती सर्वत्रा गेट के सामने खाली मैदान में की जाएगी।
पार्किंग व्यवस्था
विभिन्न तिथियों के दौरान पार्किंग के लिए अलग-अलग स्थानों पर व्यवस्था की गई है:
- 11 से 13 दिसंबर: राधिका बैंक्वेट हॉल, आदर्शनगर, सेलिब्रेशन बैंक्वेट हॉल, आदर्शनगर, गौतम फार्म हाउस, आदर्शनगर
- 14 से 16 दिसंबर: माही पैलेस, आदर्शनगर, पितांबर फार्म हाउस, शेरपुर, ग्रेंड वेदांतम बैंक्वेट हॉल, शेरपुर
- 17 से 19 दिसंबर: लेंड कारपेंट बैंक्वेट हॉल, शेरपुर, डायमंड बैंक्वेट हॉल, शेरपुर
- 20 से 21 दिसंबर: दिगंबर जैन धर्मशाला, बीटी गंज, रुड़की
सुरक्षा के दृष्टिकोण से अलर्ट
एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने कहा, “मंगलवार की रात से ही शहर में रूट प्लान लागू कर दिया जाएगा। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि शहरवासियों और अभ्यर्थियों को कोई परेशानी न हो। आवश्यकता पड़ने पर रूट प्लान में बदलाव भी किए जा सकते हैं।”
#AgniveerRecruitment #DehradunTraffic #RouteDiversion #UttarakhandNews #PoliceSecurity #AgniveerExams #DehradunNews #SPDehat