Breakingnews

INDIA VS NEWZEALAND TEST MATCH : टीम इंडिया का बुरा हाल , बल्लेबाजों की निराशाजनक शुरुआत !

Published

on

बेंगलुरु: न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली के बाद अब युवा बल्लेबाज सरफराज खान भी पवेलियन लौट चुके हैं।

खेल रुकने तक भारत का स्कोर 13/3 है.

बारिश से खेल रुकने तक कप्तान रोहित शर्मा 16 गेंदों में 2 रन बनाकर न्यूज़ीलैण्ड के तेज़ गेंबाज़ टिम सओथी का शिकार बने तो वही विराट कोहली और युवा बलेबाज़ सरफ़राज़ खान बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गये , यशश्वी जैसवाल ने 37 गेंदों में 8 रन बनाये है जिनका साथ देने विकेट कीपर बल्लेबाज़ रिषभ पन्त 3 रन बनाकर अभी क्रिच्ज़ पर डेट हुए है.

इससे पहले, पहले दिन का खेल पूरी तरह बारिश की चपेट में रहा, जिससे दर्शकों को मैच का रोमांच नहीं मिल सका। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि दूसरे दिन भी बारिश की संभावना है, जो दोनों टीमों के लिए चुनौती बन सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version