Accident
करंट की चपेट में आने से दरोगा की मौत, दीवार में कपड़े सुखाने के लिए डालते वक्त हुआ हादसा।
उधमसिंह नगर – पुलभट्टा थाना में तैनात दरोगा सुरेश पसबोला की मंगलवार को करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। वह थाना परिसर में स्थित दीवार में कपड़े सुखाने के लिए डाल रहे थे। इसी दौरान वह सोलर लाइट के पोल में फैले करंट की चपेट में आ गए। वह पौड़ी जिले के गांव नैणी थाना पट्टी लंगूर के रहने वाले थे।