Madhya Pradesh
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देशों का उज्जैन शहर में पालन हुआ शुरू, धर्म स्थलों से हटाने लगें लाउड स्पीकर।
मध्यप्रदेश – उज्जैन में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा दिए गए निर्देश के बाद धार्मिक स्थलों एवं अन्य स्थानों में ध्वनि विस्तारक यंत्र (लाउड स्पीकर/डीजे/संबोधन प्रणाली) के अनियंत्रित व नियम विरूद्ध प्रयोग पर नियंत्रण/कार्रवाई हेतु जारी दिशा-निर्देश जारी किए गए।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा शहर व ग्रामीण थाना क्षेत्रों में सभी धर्म/समाज के गुरु व प्रतिनिधियों की बैठक ली। गृह विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश की जानकारी साझा करने हेतु निर्देशित किया गया। उज्जैन शहर/ग्रामीण क्षेत्रों के नगर पुलिस अधीक्षक/अनुविभागीय अधिकारी, थाना प्रभारीगण द्वारा हिंदू, मुस्लिम एवं सिख समाज के धर्म गुरुओं/प्रतिनिधियों की बैठक ली।
साथ ही सभी धार्मिक प्रतिनिधियों को अपने-अपने धर्मस्थल पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग के संबंध में दिए गए निर्देशों से अवगत करवाया गया। जारी आदेशों का पालन करने हेतु समझाइश दी गई थी। समझाइश के बाद धर्म गुरुओं/प्रतिनिधियो द्वारा अपने-अपने धर्म स्थलों से स्वयं लाउड स्पीकर निकलवाए, फिर उज्जैन पुलिस/प्रशासन का सहयोग प्रकट किया।