Dehradun

IPS रचिता जुयाल का इस्तीफे पर बड़ा खुलासा, वीडियो में बताई असली वजह !

Published

on

देहरादून: उत्तराखंड कैडर की चर्चित और तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी रचिता जुयाल के इस्तीफे ने राज्य की नौकरशाही और जनता के बीच हलचल मचा दी थी। अब इस पर उन्होंने स्वयं एक वीडियो जारी कर चुप्पी तोड़ी है और अपने इस फैसले के पीछे की वजह को सामने रखा है।

वीडियो संदेश में रचिता जुयाल ने कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत कारणों के चलते यह निर्णय लिया है और इस पर वह पिछले कुछ समय से अपने परिवार के साथ विचार-विमर्श कर रही थीं। उन्होंने कहा कि वर्दी छोड़ रही हूं…लेकिन राज्य और समाज से मेरा जुड़ाव पहले की तरह ही बना रहेगा।

2015 बैच की आईपीएस अधिकारी रचिता जुयाल ने अपने अब तक के कार्यकाल में अल्मोड़ा, बागेश्वर और हरिद्वार जैसे संवेदनशील जिलों में सेवा दी और ईमानदार सख्त और संवेदनशील अफसर के रूप में अपनी अलग पहचान बनाई। वर्तमान में वह विजिलेंस विभाग में अहम जिम्मेदारी संभाल रही थीं। उनके नेतृत्व में विजिलेंस टीम ने कई भ्रष्ट अफसरों को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा।

रचिता जुयाल मूल रूप से उत्तराखंड की रहने वाली हैं। वह लोकप्रिय अभिनेता राघव जुयाल की भाभी हैं। उनके पति यशस्वी जुयाल फिल्म निर्देशन के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मुंबई में रहते हैं। माना जा रहा है कि रचिता का अगला कदम जीवन के नए अध्याय की ओर इशारा करता है…हालांकि उन्होंने अभी अपने भविष्य की योजनाओं का खुलासा नहीं किया है।

अपने वीडियो संदेश में उन्होंने स्पष्ट कहा कि भले ही उन्होंने पुलिस सेवा छोड़ी है परंतु वे राज्य और समाज के लिए काम करती रहेंगी।

#IPSRachitaJuyal #UttarakhandNews #VigilanceOfficerResigns #RaghavJuyalBhabi #CivilServicesResignation #WomenIPSResignation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version