झारखंड : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को झारखंड के पलामू जिले के छत्तरपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक पब्लिक मीटिंग के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला। उन्होंने दोनों नेताओं के बयानों को विरोधाभासी करार दिया और सवाल उठाया कि आखिर देश में कौन सा नारा लागू होगा, ताकि जनता में भ्रम की स्थिति न बने।
“एक हैं तो सेफ हैं” और “बंटेंगे तो कटेंगे” पर उठाए सवाल
खरगे ने मोदी के “एक हैं तो सेफ हैं” और योगी आदित्यनाथ के “बंटेंगे तो कटेंगे” जैसे बयानों पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी दोनों अपने-अपने भाषणों में विरोधाभासी बयान दे रहे हैं। यह नारे देश में भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं। मोदी और योगी को पहले यह तय करना चाहिए कि देश में कौन सा नारा लागू होगा।”
“बंटेंगे तो कटेंगे” बयान को आतंकी बयान बताया
खरगे ने योगी आदित्यनाथ के “बंटेंगे तो कटेंगे” वाले बयान पर कहा, “यह बयान किसी साधू का नहीं हो सकता। कोई साधू इस तरह का बयान नहीं दे सकता। यह बयान आतंकी कह सकते हैं, लेकिन आप नहीं। कोई नाथ संप्रदाय का साधू ऐसी बात नहीं कर सकता।” उन्होंने इसे “दादागिरी” का प्रतीक बताते हुए कहा, “हम डरेंगे तो मरेंगे, हम डरने वाले नहीं हैं।”
देश की एकता को तोड़ने का आरोप
कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी का मकसद देश की एकता को खत्म करना और अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए विभाजन की राजनीति करना है। उन्होंने कहा, “इन बयानों का मकसद सिर्फ सत्ता बनाए रखना है और लोगों को बांटना है। यह राजनीति देश की एकता और अखंडता के लिए खतरे की घंटी है।”
कर्नाटक और महाराष्ट्र में गठबंधन की जीत का जताया भरोसा
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बारे में बात करते हुए खरगे ने कहा कि वह अब तक चार चुनावी सभाएं कर चुके हैं और उन्हें पूरा विश्वास है कि इस बार राज्य में कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों का गठबंधन जीत हासिल करेगा। उन्होंने कहा, “कांग्रेस और सहयोगी दल मिलकर कर्नाटक में सरकार बनाएंगे।”
महाराष्ट्र की राजनीति पर टिप्पणी करते हुए खरगे ने कहा कि वहां भी गठबंधन मजबूती से काम कर रहा है और सभी दल एकजुट होकर अपनी पहचान बना रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र में भी गठबंधन सरकार बनेगी और उसकी ताकत को कोई नकार नहीं सकेगा।