Nainital

आईएससी 12वीं बोर्ड परीक्षा शुरू, पहले दिन शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई परीक्षा, छात्रों में उत्साह।

Published

on

नैनीताल – नगर में आईएससी 12वीं बोर्ड परीक्षा शुरू हो गई है। नगर में तीन सौ विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं। पहले दिन अंग्रेजी प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। वही दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से पांच तक विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। पहला प्रश्रपत्र आसान रहने से विद्यार्थी प्रसन्न नजर आए।


सेंट जोजफ कालेज प्रधानाचार्य ब्रदर हेक्टर पिंटो ने बताया कि उनके विद्यालय में 88 छात्र परीक्षा में शामिल हुए है। परीक्षा तीन अप्रैल तक जारी रहेगी। प्रयोगात्मक परीक्षा नवम्बर में सम्पन्न हो चुकी हैं। इस सत्र की परीक्षा पिछले सत्रों की तुलना में जल्द शुरू हुई हैं। मई में परीक्षा परिणाम घोषित हो जाएंगे। इधर नगर में चार विद्यालय आईएससी बोर्ड से सम्बद्ध हैं। जिनमें सेंट जोजफ के अलावा आल सेंटस कॉलेज, शेरवुड कॉलेज व सेंट मेरी कॉलेज शामिल हैं। यह चारों विद्यालय ब्रिटिशकालीन हैं, जो देश ही नही बल्कि दूसरे देशों में भी पहचान रखते हैं।


छात्रा वैदेही गोस्वामी ने बताया पेपर के पहले दिन सभी के काफी उत्साह देखने को मिला काफी हद तक पेपर अच्छा रहा।पेपर में जो पड़ा था वही एग्जाम में आया है वही अस्मिता साह ने बताया की ठंड के मौसम एग्जाम काफी ट्रिकी था पेपर जैसा सोचा था उस से कही ज्यादा सरल था और सभी का पेपर अच्छा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version