Dehradun

वाहनों व लाइसेंस से मोबाइल नंबर नहीं है अपडेट तो ना हो परेशान, अब QR Code से कर सकते हैं अपडेट

Published

on

डिजिटल इंडिया अभियान की तर्ज पर आरटीओ से जुड़े काम भी डिजिटल होने लगे हैं। इसके तहत वाहनों व लाइसेंस से मोबाइल नंबर अपडेट करना जरूरी हो गया है। अगर आपका मोबाइल नंबर वाहनों व लाइसेंस से अपडेट नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। अब एक क्यूआर स्कैन करने से ही आपका मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा।

वाहनों व लाइसेंस से मोबाइल नंबर अपडेट करना हुआ जरूरी

प्रदेश में अब डिजिटल इंडिया अभियान की तर्ज पर आरटीओ से जुड़े काम भी डिजिटली हो रहे हैं। जिसमें वाहनों के रजिस्ट्रेशन, वाहन ट्रांसफर, टेक्स और लाइसेंस प्रक्रिया आदि जैसे कई काम अब आनलाइन होने लगे हैं। मगर कई लोग ऐसे हैं जिनके वाहनों या लाइसेंस से उनके मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है। जिसको देखते हुए संभागीय परिवहन विभाग ने नई पहल शुरू की है।

अब QR Code से मोबाइल नंबर कर सकते हैं अपडेट

आरटीओ कार्यालय, वाहनों के शोरूम, प्रदुषण केन्द्र और फिटनेस सेंटर आदि जगहों पर आवश्यक दिशा-निर्देश के साथ एक क्यू आर कोड जारी कर चस्पा करवाएं है। ताकि सभी वाहन स्वामी और वाहनों के लाइसेंस धारक इस क्यू आर को स्कैन कर अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर सके। जिसको लेकर विकासनगर के एआरटीओ मनीष तिवारी का कहना है कि इस क्यू कोड के जरिए मोबाइल नंबर अपडेट होने से वाहनों के चालान या अन्य किसी भी तरह की जानकारी तो हासिल होगी। इसके साथ वाहनों के ट्रांसफर करने, प्रदूषण कराने और इंस्योरेंस आदि कराने में भी मदद मिलेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version