Almora
कैंट सभागार में लगा जनता दरबार, ब्रिगेडियर संजय यादव ने सुनीं छावनी क्षेत्र की समस्याएं….
रानीखेत : छावनी परिषद रानीखेत के सभागार में सोमवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें केआरसी कमांडेंट एवं छावनी परिषद अध्यक्ष ब्रिगेडियर संजय कुमार यादव ने आम नागरिकों की समस्याएं सुनीं और उनके शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
जनता दरबार में सड़क, टैक्स, गोल्फ ग्राउंड की समयावधि, पर्यटन सुविधाएं और स्थानीय विकास से जुड़ी कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक के दौरान रानीझील क्षेत्र में पर्यटकों के लिए सार्वजनिक शौचालय बनाए जाने का सुझाव सामने आया। साथ ही, रानीखेत-चौबटिया मोटर मार्ग को बंद किए जाने का मुद्दा भी उठाया गया, जिस पर अधिकारियों ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
कैंट बोर्ड के नामित सभासद मोहन नेगी ने गोल्फ ग्राउंड के उपयोग की समयावधि बढ़ाने की मांग रखी। वहीं, नागरिकों ने नगर क्षेत्र की जर्जर सड़कों पर चिंता जताई। इस पर कैंट सीईओ कुणाल रोहिला ने बताया कि नगर की तीन प्रमुख सड़कों पर पैच मरम्मत का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि रानीखेत में दो नए पार्किंग स्थलों के लिए विस्तृत योजना तैयार कर शासन से स्वीकृति प्राप्त कर ली गई है।
जनता दरबार के समापन पर ब्रिगेडियर संजय कुमार यादव ने कहा, “छावनी परिषद का प्रयास है कि नागरिकों से सीधा संवाद हो और उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए। आज जो विषय सामने आए हैं, उन पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।”