Dehradun

उत्तराखंड के इस पहाड़ी गांव में गहनों पर पाबंदी, शादी में महिलाएं पहनेंगी सिर्फ तीन आभूषण

Published

on

देहरादून: चकराता तहसील के कंदाड़ गांव में ग्रामीणों ने सामूहिक बैठक कर शादी और अन्य सामाजिक समारोहों में विवाहित महिलाओं द्वारा पहने जाने वाले सोने के आभूषणों को सीमित करने का बड़ा फैसला लिया है। इस निर्णय के तहत महिलाएं केवल तीन सोने के आभूषण…नाक की फूली, कान के बुंदे और मंगल सूत्र ही पहनेंगी।

ग्रामीणों का कहना है कि जौनसार-बावर क्षेत्र में पारंपरिक रूप से विवाहिता महिलाएं कई सोने के आभूषण पहनती रही हैं…लेकिन सोने की बढ़ती कीमतों ने इस परंपरा को गरीब परिवारों के लिए बोझ बना दिया है। इसलिए इस बोझ को कम करने और आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को सहज बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है।

बैठक में यह भी तय किया गया कि यदि कोई महिला इस नियम का उल्लंघन करती है, तो उस पर 50 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया जाएगा। यह नियम पूरे गांव के सभी परिवारों के लिए अनिवार्य होगा। बैठक में कंदाड़ गांव के स्याणा मुन्ना सिंह रावत, टीकम सिंह रावत, गजेंद्र सिंह, अर्जुन सिंह, भगवती रणवीर, अमित, शूरवीर सिंह, अनिल सिंह चौहान, जीत सिंह, भगत सिंह रावत, दौलत सिंह समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

ग्रामीणों का मानना है कि यह निर्णय सामाजिक समरसता बनाए रखने और आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है। साथ ही इससे शादी समारोहों में अनावश्यक खर्च भी कम होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version