Crime

देहरादून से चोरी की बाइकें बेचने जा रहे चोर को कलियर पुलिस ने दबोचा , 3 बाइकें बरामद….

Published

on

हरिद्वार : पुलिस की सघन चैंकिंग के चलते अपराधियों पर लगातार कार्यवाही जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (S.S.P.) प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के कड़े निर्देशों के तहत हरिद्वार जिले में संवेदनशील और सुनसान स्थानों पर चलाए जा रहे सघन चैंकिंग अभियान के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं।

कलियर थाना पुलिस ने सीआईयू रुड़की से तकनीकी मदद प्राप्त कर बीती रात एक बड़ी सफलता हासिल की। रात्री चैकिंग के दौरान कलियर पुलिस की टीम ने मेहवड़ पुल के पास बीच की नहर पटरी पर एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने देहरादून से चोरी की गई 03 मोटरसाइकिलों को बरामद किया।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी, जहांगीर, देहरादून में पी.ओ.पी. (POP) का काम करता था। मौका देखकर उसने वहां से तीन मोटरसाइकिलें चोरी की और उन्हें कलियर की ओर ले आया। आरोपी ने दो मोटरसाइकिलों को झाड़ियों में छिपा दिया था, जबकि तीसरी मोटरसाइकिल को बेचने जा रहा था। पुलिस की सूझबूझ और कड़ी मेहनत के कारण वह पकड़ लिया गया।

पकड़ा गया आरोपित:

  • नाम: जहांगीर पुत्र मसरूर
  • निवासी: माधोपुर, थाना गंगनहर, हरिद्वार
  • वर्तमान पता: पटेलनगर, देहरादून

बरामद मोटरसाइकिलें:

  1. स्प्लेंडर बिना नंबर प्लेट, चेसिस नंबर: MBLJAR036H9F16325
  2. स्प्लेंडर, नंबर प्लेट: UK07AJ9917
  3. स्प्लेंडर, नंबर प्लेट: UK07BS4102

 

 

 

 

Advertisement

#POPWork #TwoWheelerThief #KalierPolice #IntensiveChecking #Dehradun #Theft #MotorbikeRecovered #Jahangir #HaridwarPolice #SSP_Dobal #PoliceSuccess #TechnicalSupport #CrimePrevention #PoliceSecurity #ThiefCaught #PoliceAlertness

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version