Rudraprayag

केदारनाथ में खुल रहा केदार गाथा संग्रहालय, बाबा की महिमा का कराएगा अनुभव….

Published

on

केदारनाथ: केदारनाथ में सरस्वती नदी के किनारे केदार गाथा संग्रहालय का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। पुनर्निर्माण के दूसरे चरण में संग्रहालय भवन का निर्माण लगभग पूर्ण हो चुका है, जो केदारनाथ से जुड़ी ऐतिहासिक वस्तुओं, साहित्य और संसाधनों को संजोएगा। इस संग्रहालय में आपदा से पहले, आपदा के बाद, और भविष्य में तैयार होने वाली केदारपुरी के दर्शन भी उपलब्ध होंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत केदारनाथ को एक मास्टर प्लान के तहत सुरक्षित और आकर्षक बनाया जा रहा है। पहले चरण में मंदिर परिसर का विस्तार, आदिगुरु शंकराचार्य के समाधिस्थल का भव्य निर्माण, और कई अन्य महत्वपूर्ण कार्य किए जा चुके हैं।

दूसरे चरण में संग्रहालय भवन निर्माण कार्य जोर शोर से चल रहा है, जिसका कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है। इस संग्रहालय में केदारनाथ के प्राचीन इतिहास से लेकर भावी केदारपुरी की जानकारी प्राप्त होगी।

संग्रहालय में देव मूर्तियां भी होंगी शामिल

भारतीय संग्रहालय संस्थान के विशेषज्ञों की मार्गदर्शन में इस संग्रहालय में केदारनाथ से जुड़ी प्राचीन और दुर्लभ वस्तुओं, साहित्य को संजोया जाएगा। संग्रहालय में आदिगुरु शंकराचार्य, भगवान आशुतोष के केदारनाथ रूप, केदारनाथ यात्रा का इतिहास, और पंच केदार से जुड़े विषयों के साथ-साथ ताम्रपत्र, शिलापट, अभिलेख और देव मूर्तियां भी प्रदर्शित की जाएंगी।

संग्रहालय में चार वेद, पुराण, शिव महापुराण और अन्य धार्मिक ग्रंथों की प्रतियां भी रखी जाएंगी। इसके साथ ही, जून 2013 की आपदा से पहले के केदारनाथ, आपदा के बाद के केदारनाथ, और भविष्य के सुरक्षित केदारनाथ के चित्रों का भी संग्रह किया जाएगा।

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता विनय झिक्वांण ने बताया कि संग्रहालय भवन का निर्माण कार्य अंतिम चरण में पहुंच चुका है और अगले दो महीने में इसे पूरा कर लिया जाएगा। कंसलटेंट रवि शर्मा ने कहा कि भारतीय संग्रहालय संस्थान के मार्गदर्शन में केदार गाथा संग्रहालय का निर्माण किया जा रहा है, जो बाबा केदार के भक्तों के लिए धाम की महत्वपूर्ण जानकारियों का स्रोत बनेगा।

 

 

 

#KedarnathReconstruction, #KedarnathGathaMuseum, #HeritagePreservation, #DisasterRecovery, #CulturalSignificance, #rudraprayag, #uttarakhand 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version