Rudraprayag
केदारनाथ धाम: भुकुंट भैरवनाथ के कपाट शीतकाल के लिए बंद, श्रद्धालुओं ने लिया आशीर्वाद !
केदारनाथ: केदारनाथ धाम में क्षेत्र रक्षक भुकुंट भैरवनाथ के कपाट विधि-विधान के साथ शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। इस अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने भुकुंट भैरवनाथ का आशीर्वाद लिया।
धार्मिक परंपरा के अनुसार, केदारनाथ धाम के कपाट भैयादूज के पर्व पर, जो इस वर्ष तीन नवंबर को है, शीतकाल के लिए बंद होते हैं। इस प्रक्रिया के तहत भैरवनाथ के कपाट पहले बंद किए जाते हैं, जो सदियों से चलती आ रही परंपरा है।
इस वर्ष केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या 15 लाख से अधिक हो चुकी है, और प्रतिदिन लगभग 19 से 20 हजार भक्त दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। मंगलवार को अपराह्न डेढ़ बजे भगवान केदारनाथ के द्वारपाल रक्षक भुकुंट भैरवनाथ के कपाट शीतकाल के लिए विधि-विधान से बंद किए गए।
इस अवसर पर केदारनाथ मंदिर के पुजारी शिवशंकर लिंग, बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अधिकारीगण, तीर्थ पुरोहित समाज, और पंचपंडा समिति के पदाधिकारीगण मौजूद रहे। भुकुंट भैरवनाथ के जलाभिषेक के बाद पूजा-अर्चना की गई, और भोग समर्पित किया गया। इस दौरान विश्व कल्याण और चारधाम यात्रा के निर्विघ्न समापन की प्रार्थना की गई।
इसके अतिरिक्त, वेदपाठी स्वयंबर सेमवाल ने बताया कि एक नवंबर को बाबा केदारनाथ धाम में लक्ष्मी पूजन के साथ दीपावली का पर्व भी धूमधाम से मनाया जाएगा। उन्होंने सभी भक्तों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपावली मनाने का शुभ दिन एक नवंबर है।
#Kedarnath, #BhukuntBhairavnath, #Pilgrimage, #WinterClosure, #Devotees