Rudraprayag
कपाट खुलते ही गूंज उठी केदारपुरी, सीएम धामी ने किए बाबा केदार के दर्शन और श्रद्धालुओं को बांटा प्रसाद…
केदारनाथ: उत्तराखंड स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री केदारनाथ धाम के कपाट आज सुबह 7 बजे विधि-विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए। अगले 6 महीनों तक बाबा केदार के दर्शन के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु केदारपुरी पहुंचते रहेंगे।

कपाट खुलने के शुभ अवसर पर हजारों श्रद्धालु धाम में मौजूद रहे। जैसे ही कपाट खुले, संपूर्ण घाटी “हर-हर महादेव” के जयकारों से गूंज उठी। श्रद्धालुओं ने श्रद्धा और समर्पण से भीगे मन से भगवान शिव के दर्शनों का लाभ लिया और धाम में आस्था की बयार बह उठी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी कपाट खुलने से कुछ देर पहले केदारनाथ पहुंचे मुख्यमंत्री धामी के धाम आगमन पर हजारों श्रद्धालुओं ने गर्मजोशी से उनका अभिनंदन किया। सीएम धामी ने कपाटोद्घाटन के बाद बाबा के दर्शन कर प्रदेशवासियों के लिए सुख-समृद्धि की प्रार्थना की।
चारधाम यात्रा के सफल संचालन और तीर्थस्थलों के विकास को लेकर सीएम धामी की प्रतिबद्धता को देखते हुए उन्हें श्रद्धालुओं द्वारा “धर्मरक्षक” की संज्ञा भी दी जा रही है।
इस पावन अवसर पर मंदिर को 108 कुंतल फूल-मालाओं से भव्य रूप से सजाया गया। सुरक्षा के लिहाज से शासन-प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी धाम में मौजूद रहे और पूरे कार्यक्रम की निगरानी की गई।
सीएम धामी ने कपाट खुलने के साथ ही पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से हुई, जिसके बाद सीएम धामी ने श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया।
मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में हर वर्ष चारधाम यात्रा नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है, जिसमें न केवल श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है, बल्कि यात्रा की व्यवस्थाएं भी अधिक सुदृढ़ और सुव्यवस्थित होती जा रही हैं।
#KedarnathTempleOpening #CMPushkarSinghDhami #FirstDayDarshan #PrasadDistribution #CharDhamYatra 2025