Post your news

कोटद्वार एआरटीओ की चेकपोस्ट विवादों के चलते तत्काल प्रभाव से हुई बंद। 

Published

on

कोटद्वार- यूपी और उत्तराखंड की सीमा पर बनी आरटीओ की कौड़िया चैक पोस्ट को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है….हाल ही में इसी चेक पोस्ट पर दो बार विवाद हो चुके हैं..पहला विवाद बीजेपी विधायक और एक परिवहन अधिकारी के बीच हुआ था, तो वहीं दूसरा विवाद परिवहन विभाग के दो सिपाहियों के बीच हुआ था जब दो सिपाही आपस मे भीड़ गए थे….

मामले में arto कोटद्वार की ओर से एक रिपोर्ट भी विभाग को भेजी जा चुकी है…वहीं चेक पोस्ट पर हुए विवाद के बाद अब rto की चेक पोस्ट को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है…हांलाकि मामले में arto कोटद्वार निखिल शर्मा का कहना है कि सचल दल के पास वाहन ना होने के चलते कौड़िया के पास चेक पोस्ट बनाया गया था लेकिन अब कोटद्वार में सचल दल को वाहन मिलने जा रहा है ,ऐसे में अब rto की चेक पोस्ट की जरूरत नही है इसलिए चेक पोस्ट के बेरिकेट्स हटा दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version