लालकुआं – नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं अब महिला ने खुद मीडिया के सामने आकर अपना बयान जारी किया है।
पीड़ित महिला ने दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा और उनके ड्राइवर को गिरफ्तार करने की मांग की है इतना ही नहीं उन्होंने कहा है कि यदि 24 घंटे के भीतर पुलिस दोनों लोगों को गिरफ्तार नहीं करती है, तो वह कोतवाली में अपनी जान दे देगीं।
पत्रकारों द्वारा जब पीड़िता से पूछा गया कि मामला लगभग 3 वर्ष पुराना है तो उस समय शिकायत क्यों नहीं कि जिस पर पीड़िता ने जवाब दिया कि उनको लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही थी इसलिए वह डरकर चुप रहीं। जब इन लोगों की नजर मेरी बेटी पर पड़ी लगी, तो मजबूरन अब मुझे सामने आना पड़ा। और इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस को दी।
पीड़ित उन्होंने कहा है कि सबूत इत्यादि पुलिस को दिए जा चुके हैं फिर भी लापरवाही की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि मुकेश बोरा की धर्मपत्नी और उनके कुछ समर्थक उनकी मदद करने वालों के खिलाफ बेवजह नारेबाजी करके उन्हें बदनाम करने का काम कर रहे हैं यदि कोई उनकी मदद कर भी रहा है तो इसमें बुरा क्या है वह एक अकेली महिला है इसलिए कुछ लोगों से मदद लेकर अपनी लड़ाई लड़ रही है इसलिए पुलिस तुरंत एक्शन ले और दोनों को गिरफ्तार करे। वही कोतवाल दिनेश चंद्र फर्त्याल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।