Haldwani

20 जून से शुरू होगी लालकुआं-प्रयागराज साप्ताहिक ट्रेन, रूट और समय तय

Published

on

हल्द्वानी : रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक और अहम फैसला लिया है। प्रयागराज से लालकुआं के बीच साप्ताहिक विशेष ट्रेन शुरू की जा रही है। ये ट्रेन प्रयागराज से 19 जून 2025 से हर गुरुवार और लालकुआं से 20 जून 2025 से हर शुक्रवार को चलेगी। ट्रेन कुल 7 फेरे लगाएगी और इसका संचालन 31 जुलाई और 1 अगस्त तक किया जाएगा।

इस बारे में जानकारी देते हुए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक इज्जतनगर मंडल संजीव शर्मा ने बताया कि यह ट्रेन गर्मियों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए चलाई जा रही है, ताकि लोगों को यात्रा में आसानी हो।

04117 प्रयागराज-लालकुआं स्पेशल ट्रेन का समय: प्रयागराज से हर गुरुवार रात 11:30 बजे चलेगी अगले दिन शुक्रवार को फतेहपुर (1:00 AM), कानपुर सेंट्रल (3:35 AM), कन्नौज, फर्रुखाबाद, कासगंज, बदायूं, बरेली जंक्शन, इज्जतनगर, बहेड़ी और किच्छा होते हुए 12:45 PM पर लालकुआं पहुंचेगी

04118 लालकुआं-प्रयागराज स्पेशल ट्रेन का समय: लालकुआं से हर शुक्रवार दोपहर 2:50 बजे चलेगी किच्छा, बहेड़ी, इज्जतनगर, बरेली सिटी, बदायूं, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेंट्रल और फतेहपुर होते हुए शनिवार सुबह 4:30 बजे प्रयागराज पहुंचेगी

कितने और कौन-कौन से डिब्बे रहेंगे ट्रेन में ?

एसी फर्स्ट क्लास

2एसी थर्ड क्लास

इकोनॉमी थर्ड क्लास

स्लीपर कोच

जनरल (साधारण) कोच

1 पावर कोच और 1 गार्ड कोच यानि कुल 16 कोचों के साथ ट्रेन चलेगी। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले समय सारणी और आरक्षण की स्थिति की जांच जरूर करें।

 

 

 

 

 

 

 

#LalkuanPrayagrajSpecialTrain2025 #04117TrainSchedule #IndianRailwayWeeklySpecialTrain #LalkuantoPrayagrajTrainTimeTable #IRCTCSpecialTrainJuneJuly2025

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version