Dehradun

अयोध्या में उत्तराखंड निवास के लिए भूमि को मिली मंजूरी, यूपी ने धनराशि की भेजी डिमांड, सीएम धामी ने 33 करोड़ किये स्वीकृत।

Published

on

देहरादून – उत्तरप्रदेश सरकार ने अयोध्या में उत्तराखंड निवास के लिए भूमि की मंजूरी दे दी है। यूपी आवास विकास परिषद ने दो भूखंडों की खरीद के लिए धनराशि की डिमांड भेज दी है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 33 करोड़ की स्वीकृति भी दे दी है। सचिव (राज्य संपत्ति ) विनोद कुमार सुमन ने इसकी पुष्टि की है।

बता दें कि प्रदेश सरकार ने अयोध्या के करीब चिन्हित स्थान पर दो भूखंडों का चयन किया था। एक भूखंड 3000 वर्ग फीट का और दूसरा 1700 वर्ग फीट का है। नगर विकास परिषद को ले आउट के हिसाब से भूखंडों की दरें संशोधित करनी थी। परिषद की ओर से राज्य सरकार को धनराशि की डिमांड प्राप्त हो गई। राज्य संपत्ति विभाग के सचिव ने कहा कि धनराशि की स्वीकृति सीएम कर चुके हैं। जल्द ही धनराशि भेज दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version