Dehradun
सीएम धामी से पर्वतारोही स्व. सविता कंसवाल के माता पिता ने की मुलाकात, आखें हुई नम।
देहरादून – “तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहस पुरस्कार-2022” से सम्मानित पर्वतारोही स्व. सविता कंसवाल के माता पिता आज शासकीय आवास पहुंचे जहां उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की इस बीच स्व. कंसवाल के माता पिता भावुक हो गए और मुख्यमंत्री से गले लगकर रोने लगे।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड समर्पण की भूमि है और इस धरा ने सदैव हमें प्रेरणा देने वाले व्यक्तित्व दिए हैं। सविता और उनका पूरा परिवार भी इस गौरवमयी यात्रा के अभिन्न अंग हैं। यह पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है कि उत्तराखण्ड की बेटी को साहस, दृढ़ संकल्प के लिए राष्ट्रीय गौरव स्वरूप राष्ट्रीय साहस पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सविता जी प्रदेश के युवाओं के लिए सदैव प्रेरणापुंज के रूप में रहेंगी।